Jagdeep Dhankhar Salman Khan: जब पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सलमान खान को बचाया था, कई रातें जेल में कटती? जानिए असली कहानी!
Jagdeep Dhankhar Salman Khan Case: 1998 के काले हिरण केस में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी की गिरफ्तारी के वक्त जगदीप धनखड़ ने बतौर सीनियर वकील उन्हें जेल जाने से बचाया था। जानिए पूरी कहानी।
Jagdeep Dhankhar Salman Khan news: जुलाई 2025 में जब जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, तो बहुतों को यह नहीं पता था कि वे एक वक्त में भारत के बड़े नामी वकीलों में से एक थे। राजनीति में आने से पहले उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल केस लड़े, जिनमें सबसे चर्चित 1998 का काले हिरण शिकार मामला है।
सलमान खान की गिरफ्तारी के समय अहम भूमिका
1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी पर जोधपुर में काले हिरण के शिकार का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद सभी कलाकारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
धनखड़ ने सभी को दिलाई थी जमानत
इस केस में वकील के रूप में जगदीप धनखड़ ने अदालत में दलीलें दीं थीं और आरोपियों की ओर से केस लड़ा था। उनके तर्कों और कानूनी रणनीति की बदौलत सभी कलाकारों को उसी दिन जमानत मिल गई थी और वे जेल में रात बिताने से बच गए।
धनखड़ के सहायक प्रवीण बलवाड़ा ने बाद में मीडिया को बताया था कि, 1998 में जब सलमान खान को गिरफ्तार किया गया था, तब उनके पक्ष में सबसे पहले वकील कोर्ट में खड़े हुए थे, वह जगदीप धनखड़ ही थे।
केस की जांच पर भी उठाए थे सवाल
धनखड़ ने उस समय मीडिया से बातचीत में केस की जांच पर सवाल उठाए थे और कहा था कि सभी अभिनेता जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह बयान कोर्ट में उनकी स्थिति को मजबूत करने में मददगार साबित हुआ था।