Saiyara Movie Viral Video: थिएटर में पागलपन की हदें पार! किसी ने फाड़ी शर्ट, किसी ने ठोकी छाती, फिल्म सैयारा देख फूट-फूटकर रो पड़े लोग...

Saiyara Movie Viral Video: थिएटर में पागलपन की हदें पार! किसी ने फाड़ी शर्ट, किसी ने ठोकी छाती, फिल्म सैयारा देख फूट-फूटकर रो पड़े लोग...

Update: 2025-07-22 13:17 GMT

Saiyara Movie Viral Video: अहान पांडे और अनीत पद्दा की पहली फिल्म "सैयारा" 18 जुलाई को सिलेमाघरों में रिलीज किया गया, पहले ही दिन में लोगों के दिल में ऐसा छाया कि जहां देखों बस वही इस फिल्म की जोरो शोरो से चर्चा हो रही. सिर्फ इतना ही नहीं एक ही दिन में अहान पांडे की फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर न सिर्फ सबको चौंकाया है बल्कि फिल्म की शानदार कहानी से हर किसी को रोलने में मजबूर कर दिया है. अब वही इस फिल्म को लेकर सिनेमा हॉल्स का एक झलक सामने आया है.

क्या आपको याद है 7 फरवरी 2025 का वो दिन... नहीं है याद तो चलिए जानते है, बता दें कि, इस दिन फिल्म "सनम तेरी कसम" को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था. जिसके बाद सिलेमाघरों से फैंस के रोले-धोले का ऐसे कई सारे वीडियो-फोटो सामने आए थे. जो कि खूब वायरल हो रही थी, अब कुछ ऐसा ही सैयारा फिल्म को लेकर सिनेमा हॉल से लोगो का वीडियो-फोटो सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया में खूब बायरल हो रहा है. सैयारा फिल्म में अहान और अनीत की केमिस्ट्री को देखने के बाद लोग फूट-फुटकर रो ही नहीं रहे बल्कि जमीन पर लोट-पोटकर चीख-चीखकर चिल्ल रहे है. उसके बाद सिलेमा घरों का जो हाल हुआ है उसने लोगों को शॉक्ड कर दिया है.

फिल्म सैयारा को देखने के बाद एक लड़का तो इतना भावुक हो गया कि, सीट पर खड़ा होकर चीखने लगा, शर्ट निकलकर वो स्क्रीन के सामने जाता है, और लेटकर ऐसी हरकतें करने लगा था जिसे देख हर कोई हैरान रहा गए.

एक लड़का तो फिल्म देखकर सिनेमा हॉल में ही बेहोश हो गया, तभी वह मौजूद लोगो उस पर पानी छिड़क कर उसे होश में लेन को कोशिश करते दिख रहे है. वहीँ एक और लड़का इतनी बुरी तरह सदमे में चला जाता है कि वहां अपना सुधबुध खो बैठता है. बता दे की इस फिल्म के रिलीज होते ही ऐसे कई जगहों पर फिल्म देखकर लडके लड़कियां फूट-फूटकर रट हुए नजर आ रहे है.


Tags:    

Similar News