Mahavatar Narsimha Collection: महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास: IMDb और BookMyShow पर पाई अब तक की सबसे हाई रेटिंग्स
Film Mahavatar Narsimha Collection: 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Film Mahavatar Narsimha) ने बॉक्स ऑफिस में बवाल मचा दिया है। भारतीय संस्कृति और परंपरा पर आधारित यह फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Film Mahavatar Narsimha) लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की गुंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) ही नहीं बल्कि रेटिंग के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ दी है।
Film Mahavatar Narsimha Collection: 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Film Mahavatar Narsimha) ने बॉक्स ऑफिस में बवाल मचा दिया है। भारतीय संस्कृति और परंपरा पर आधारित यह फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Film Mahavatar Narsimha) लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की गुंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) ही नहीं बल्कि रेटिंग के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ दी है।
रेटिंग्स के मामले में तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Film Mahavatar Narsimha) को होम्बले फिल्म ने पेश किया है। साथ ही इसे क्लीम प्रोडक्शन ने प्रोड्युस किया है। फिल्म ने रेटिंग्स के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Film Mahavatar Narsimha) को BookMyShow पर 9.8/10, गूगल पर 5/5 और IMDb पर 9.8/10 रेटिंग्स मिले हैं। रेटिंग्स के मामले में फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Film Mahavatar Narsimha) को भारतीय फिल्म के लिए सबसे ऊंची मानी जा रही है। फिल्म को दर्शकों को प्यार बखूबी मिल रहा है।
फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' से जुड़ी खास बातें
- पांच भारतीय भाषाओं में हुई है रिलीज।
- सिनेमाघरोंं में 3D में रिलीज किया गया है।
- फिल्म का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है।
- शिल्पा धवन, कुशल देसाई औक चैतन्य देसाई ने फिल्म को क्लीम प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' कलेक्शन
- भारत में पहले दिन 2.01 करोड़ का नेट कलेक्शन
- वर्ल्डवाइड फिल्म ने 2.29 करोंड़ का किया कलेक्शन
- 4 करोड़ की बजट में बने फिल्स ने पहले दिन ही वसूले आधे से ज्यादा बजट
भगवान विष्णु के 10 अवतारों पर फिल्में बनेंगी
इसी के साथ ही दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि होम्बले फिल्म और क्लीम प्रोडक्शन ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है। जो एक दशक तक भगवान विष्णु के 10 अवतारों की गाथा को बताएगी। होम्बले फिल्म और क्लीम प्रोडक्शन ने जिन ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी की है ,उसकी शुरुआत 2025 में महावतार नरसिम्हा से हो गई है। इसीके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) आएंगे।