तेजस्वी यादव की शादी पक्की: शादी की खबर सुन एक साथ टूटा 44 हजार लड़कियों का दिल, जानें कौन हैं दुल्हन

Update: 2021-12-08 07:16 GMT

पटना 8 दिसम्बर 2021. लंबे अंतराल के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर से शहनाई बजने वाली है. दरअसल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं इसको लेकर परिवार में कार्यक्रम शुरू भी हो गया है. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव गुरुवार को पहले अपनी जीवन संगिनी के साथ सगाईकरेंगे और इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

 32 वर्षीय बिहार के विपक्ष के नेता लंबे समय से दिल्ली या हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एक दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सगाई समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे।

सबसे अहम सवाल तेजस्वी यादव की दुल्हन को लेकर उठ रहा है, क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन वह लड़की है जिसे तेजस्वी यादव अपना दिल दे बैठे और जीवन संगिनी बनाने जा रहे हैं. जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे की शादी हरियाणा में कर रहे हैं. मूल रूप से लड़की का परिवार हरियाणा और दिल्ली का रहने वाला है और लड़की-लड़का यानी तेजस्वी और उनकी होने वाली दुल्हन दोनों काफी दिनों से एक-दूसरे को जानते पहचानते हैं.

दिल्ली में राजद नेता भी इस कार्यक्रम से अनजान हैं और इसमें तेजस्वी के परिवार ही शामिल होंगे। जिनमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप और उनकी बहनें शामिल हैं। सूत्र आगे बताते हैं कि तेजस्वी यादव को पिता लालू यादव की बिगड़ती तबीयत के बीच उनकी बड़ी बहन मीसा भरती ने शादी करने की सलाह दी है। राजद सुप्रीमो इस समय अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर दिल्ली में हैं और उनका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लालू यादव का परिवार जल्दी ही तेजस्वी यादव की शादी करने के प्लान मे हैं। इसकी वजह यह है कि लालू प्रसाद यादव की अकसर तबीयत खराब रहती है और वह चाहते हैं कि तेजस्वी यादव जल्दी ही शादी रचा लें। लालू यादव के परिवार में आखिरी शादी तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप की हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही यह रिश्ता टूट की ओर बढ़ गया था। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की शादी का लंबे समय से परिवार को इंतजार रहा है। इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि पिता की जमानत और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही वह शादी करेंगे।

2016 जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और तब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हुआ करते थे। उस दौरान उनके पास पथ निर्माण विभाग का भी प्रभार था। इसी को लेकर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था। मकसद ये था कि इस नंबर पर आम लोग राज्य की खराब सड़कों की खबर दे सकें। उस दौरान उस व्हाट्सएप नंबर पर पूरे बिहार से 47 हजार मैसेज आए। लेकिन इनमें से सड़क को लेकर सिर्फ 3 हजार मैसेज ही थे। बाकी 44 हजार उन लड़कियों के थे जिन्होंने तेजस्वी यादव को हाय-हेलो के साथ शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था।

तब जब तेजस्वी यादव से इसके बारे में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने मजे लेते हुए कहा था कि मीडियावाले जिसके पीछे पड़ गए, उसकी शादी ही नहीं हो पाती। तेजस्वी ने इस दौरान चुटकी लेते हुए ये भी कहा था कि मीडिया की वजह से ही राहुल गांधी अब तक शादी नहीं कर पाए हैं। कई एक्टर तक मीडिया के चलते ही शादी के मंडप से दूर हैं। खैर, नई खबर से 44 हजार लड़कियों का दिल एक झटके में टूट तो गया ही होगा।



Tags:    

Similar News