इंडोनेशिया मास्टर्स: जीत के साथ दूसरे दौर में सिंधु और सायना, कश्यप और किदांबी हारकर बाहर

Update: 2020-01-08 14:03 GMT

नई दिल्ली 8 जनवरी 2020 शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को अगले दौर में जगह बना ली है, जबकि मेंस सिंगल्स में पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

छठी सीड सिंधु ने महिला सिंगल्स के पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को 35 मिनट में 21-15, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। सायना ने क्वॉलिफायर बेल्जियम की लियाने टान को 36 मिनट में 21-15, 21-17 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। मेंस सिंगल्स में तीन भारतीय खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके।

कश्यप को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों 17-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी। श्रीकांत को दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन के खिलाफ 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, प्रणीत को डेनमार्क के रास्मस गेमके ने 44 मिनट में 21-11 21-15 से शिकस्त दी।

Similar News