बादशाह के सॉन्‍ग पर युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने किया धाकड़ डांस… देखें VIDEO

Update: 2020-09-25 09:55 GMT
बादशाह के सॉन्‍ग पर युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने किया धाकड़ डांस… देखें VIDEO
  • whatsapp icon

मुंबई 25 सितम्बर 2020. मशहूर यूट्यूबर धनाश्री वर्मा के डांस वीडियो अक्‍सर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. अब धनाश्री वर्मा का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वह बादशाह (Rapper Badshah) के गाने मर्सी (Mercy Song) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने पर डांस करते हुए धनाश्री वर्मा के स्टेप्स और उनके एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे हैं. उनकी एनर्जी लेवल भी कमाल का है. ब्‍लैक आउटफिट में धनाश्री वर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बादशाह के सॉन्ग की हर बीट के साथ धनाश्री वर्मा के डांस स्टेप्‍स बखूबी मैच कर रहा है. धनाश्री वर्मा जहां अपने धांसू डांस मूव्‍स से तहलका मचा रही हैं. इस वीडियो को धनाश्री वर्मा कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

Tags:    

Similar News