काम की खबर: रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेन…. कुंभ मेले में पहुंचना होगा आसान, बुक करें अपना कन्फर्म टिकट

Update: 2021-01-09 04:11 GMT

नईदिल्ली 9 जनवरी 2021. हरिद्वार में लगने वाले कुंभ में देश के विभिन्र हिस्सों से श्रद्धालु-पर्यटक आना चाहेंगे. वे आसानी से कुंभ मेले में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंच सकें, रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में रेलवे ने हावड़ा-देहरादून-हावड़ा वाया हरिद्वार, हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़, पटना-कोटा-पटना के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी.

ट्रेन संख्या 02369/02370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 5 दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी से 29 अप्रैल के बीच चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 14 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात्रि 10:10 बजे चलेगी. मार्ग में यह ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इसके अलावा एक अन्य ट्रेन (02327/02328) हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट चलेगी। ट्रेन संख्या 02327 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02328 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट 13 जनवरी से 1 मई तक चलेगी.

प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात के 10:10 बजे चलेगी. मार्ग में आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. ट्रेन संख्या 03009/03010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दैनिक स्पेशल भी चलेगी. ट्रेन संख्या 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दैनिक स्पेशल 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी.

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 03010 योगनगरी ऋषिकेश -हावड़ा एक्सप्रेस 14 जनवरी से 2 मई के बीच योगनगरी ऋषिकेश से रात के 8:50 बजे चलेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सेरामपोर, चंदननगर, बंडेल, बर्धमान, पानगढ, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बाडाकर, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाडपुर, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह रोड, डेयरी-ऑन-सोन, सासाराम, कुदरा, भाभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी, वाराणसी, बाबतपुर, खलसीपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, बिलबाई, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, एएन देवनगर, फैजाबाद, सोहवल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी, लखनऊ, संडिला, बालामाऊ, हरदोही, अंजी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, पिताम्बरपुर, बरेली, नगरीया सादत, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार तथा रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इसके अलावा ट्रेन संख्या 03239 पटना-कोटा स्पेशल 11 जनवरी से अग्रिम सूचना तक पटना से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:45 बजे चलेगी. वापसी दिशा में 03240 कोटा-पटना स्पेशल 12 जनवरी से चलेगी. मार्ग में यह ट्रेन दानापुर, बिहटा, आरा, बक्सर, जमनिया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा छावनी, मथुरा जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, बयाना, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर तथा इंद्रगढ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Tags:    

Similar News