अद्धभुत संयोग: पितृ पक्ष के बाद कलश स्थापना के लिए करना होगा एक माह का इंतेजार… 165 साल बाद आया संयोग…देखें VIDEO

Update: 2020-08-31 08:01 GMT

रायपुर 31 अगस्त 2020। इस बार पितृपक्ष के बाद जगत जननी जगदंबा के आवाहन और कलश स्थापना के लिए पूरे एक महीने भर का इंतजार करना होगा। अरसो बाद पितृपक्ष के बाद नवरात्रि की शुरुआत नहीं होगी। अलबत्ता अधिमास लग जाएगा। अधिमास में मांगलिक कार्य तो वर्जित रहेंगे, लेकिन महीने भर सनातन धर्मी संगम स्नान के साथ ही तटों पर श्रीहरि की आराधना करेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पितृपक्ष के बाद अधिमास का यह संयोग 165 वर्ष बाद आएगा। जाने रायपुर महामाया मंदिर के महाराज मनोज शुक्ला ने क्या कहा….NPG संवाददाता से मंदिर के महाराज मनोज शुक्ला की बातचीत…..

Full View

Tags:    

Similar News