VIDEO….जब SDM ने गुस्से में जड़ दिया दफ्तर में ताला ……मीटिंग के लिए पहुंची महिला अफसर को ना अधिकारी मिले ना कर्मचारी….काफी इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे, तो लगवा दिया दफ्तर में ताला और साथ ले गयी चाभी, मचा हड़कंप

Update: 2020-01-29 08:39 GMT
VIDEO….जब SDM ने गुस्से में जड़ दिया दफ्तर में ताला ……मीटिंग के लिए पहुंची महिला अफसर को ना अधिकारी मिले ना कर्मचारी….काफी इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे, तो लगवा दिया दफ्तर में ताला और साथ ले गयी चाभी,  मचा हड़कंप
  • whatsapp icon

कोरबा 29 जनवरी 2020। कर्मचारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इस्पेक्शन पर निकली SDM ने नगर पंचायत दफ्तर में ताला जड़ दिया। कर्मचारियों की मनमानी पर खफा SDM जब छुरीकला नगर पंचायत इस्पेक्शन के लिए पहुंची, तो कार्यालय ही बंद था। ना कोई कर्मचारी पहुंचा था और ना अधिकारी, लिहाजा लापरवाही पर SDM नाराज हो गयी।

जानकारी के मुताबिक कटघोरा SDM सूर्यकिरण तिवारी छुरीकला नगर पंचायत आज योजना की समीक्षा के लिए पहुंची थी। इस समीक्षा बैठक की सूचना एसडीएम कार्यालय की तरफ से पहले ही नगर पंचायत दफ्तर के अधिकारियों को दे दी गयी थी। सुबह 10 से बैठक का वक्त निर्धारित था। तय वक्त के मुताबिक खुद एसडीएम भी छुरीकला के दफ्तर में पहुंच गयी, लेकिन वहां ना तो सीएमओ मौजूद थे और ना ही कोई कर्मचारी। काफी देर तक सूर्यकिरण तिवारी ने वहीं इंतजार किया, लेकिन जब 11 बजे तक कोई दफ्तर में नहीं पहुंचा तो गुस्से में आकर उन्होंने दफ्तर में ताला लगवा दिया।

Full View

एसडीएम के जाने के काफी देर बाद तफरी करते हुए कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे तो मेन गेट पर ताला देख हैरान रह गये। पता करने पर मालूम हुआ कि एसडीएम ने खुद ही ताला लगा दिया। इधर एसडीएम के इजाजत बगैर ताला नहीं खोला जाना था, लिहाजा सीएमओ सहित सभी कर्मचारी बाहर ही इंतजार करते रहे कि ताला खोलने की इजाजत मिले। दौड़ते भागते सीएमओ एसडीएम के पास पहुंचे, जिसके बाद एसडीएम ने उन्हें चाभी दे दी, तब जाकर कर्मचारी दफ्तर के अंदर दाखिल हो चुके।

Tags:    

Similar News