….जब कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से बोले खाद्य मंत्री अमरजीत “न बाबा.. आप तो बोले थे कि डॉ रमन सिंह के यहाँ राशन कार्ड देने जाउंगा..” मुस्कुराते बोले सिंहदेव “ कार्ड दे दीजिए.. दे आउंगा”

Update: 2020-09-20 09:54 GMT

रायपुर,20 सितंबर 2020। अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण को लेकर आधार राशन कार्ड सुची को बनाए जाने के कैबिनेट के फ़ैसले के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने खूब तारीफ़ें बटोरीं। खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली कोरोना लॉक डाउन दौर में भी तारीफ़ों का सबब बनी थी। ओबीसी और सामान्य वर्ग के वे लोग जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं उन्हें प्रदेश सरकार आरक्षण देगी और उसका आधार राशन कार्ड की सुची को बनाए जाने के भूपेश सरकार के फ़ैसले ने खाद्य मंत्रालय का ग्राफ़ फिर उँचा कर दिया है।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान जबकि मंत्री मंडल खाद्य विभाग की तारीफ़ कर रहा था और सबके लिए राशन कार्ड बन जाने की प्रशंसा हो रही थी। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा
“मैंने तो अपना कार्ड बनवा लिया है.. मुझे हालाँकि सुची भी दीजिएगा.. वो सुची देखना है”
इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा

“ बाबा.. लिस्ट बिलकुल उपलब्ध होए जाही.. लेकिन मैं पूछत रहेन कि .. आप बोले थे डॉ रमन सिंह को कार्ड देने घर जाउंगा.. कब जईहा..”

इस चुटकी पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव मुस्कुराए और उन्होंने कहा

“मैंने कहा न मैंने ‘बनवाया’ है.. आप डॉक्टर रमन का भी तो बनवा दीजिए.. बिलकुल दे आउंगा उनको”

खाद्य मंत्री भगत ने कहा

“जी.. तत्काल.. आख़िर वो काम बचा हुआ है बाबा.. कार्ड भी सुची के साथ भेजता हूँ”

खाद्य मंत्री भगत और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का यह संवाद चुटीला था.. ज़ाहिर है कैबिनेट ठहाके लगाते रही।

Tags:    

Similar News