कोरोना संक्रमितों ने पंचायत सचिव से जब किया साबुन और सेनिटाइजर की मांग… तो सचिव का आया शर्मनाक बयान…. 

Update: 2021-05-11 07:15 GMT

धमतरी 11 मई 2021. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार सहित शासन – प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. जिसका परिणाम भी अच्छा आने लगा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रफ्तार में गिरावट आई है. तो वहीँ रिकवरी दर भी बढ़ा है. लेकिन इन सब के बीच नगरी इलाके के ग्राम पंचायत लटियारा के पंचायत सचिव की घोर लापरवाही सामने आई है जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल ग्राम लटियारा में स्कूल भवन को आइसोलेसन सेंटर बनाया गया है और जिन लोगों की कोरोना पॉजिटिव आया है उन्हें वहीँ रखा जा रहा है. जहाँ पर सेन्टर बनाने के दो से तीन दिन बाद लगभग 6 लोगों के लिए एक 50 एम एल का छोटा बॉटल सेनिटाइजर और 2 नग साबुन छोड़ा गया था, जो उपयोग के बाद खत्म हो गया. इसकी जानकारी लोगों ने जब पंचायत सचिव भूपेश देवांगन को दी तो सचिव ने गुस्से में आकार कहा कि यूरिन को बोतल में भरकर उसे सेनिटाइजर के रूप में उपयोग करने की नसीहत दे डाली. सचिव के इस व्यवहार से परेशान संक्रमितों के परिजनों ने इसकी कोविड सेंटर किए उच्च अधिकारियों से की. इस पूरे मामले में जनपद CEO पीआर साहू ने कहा कि यह मामला परसों शाम का है.लोगों ने मेरे पास फोन किया था तो मैं दूसरे दिन पंचायत इंस्पेक्टर को भेजकर व्यवस्था ठीक करवा दिया हूँ. इन सब से प्रशासन की गलत छवि जाती है मैं नोटिस जारी कर एक्शन लूंगा.

Tags:    

Similar News