…जब CM ने महिला विधायक की शादी को लेकर दिया प्रस्ताव, बोले- “ऐखर बर भी एकाद झन खोजव भई, शंकर भगवान के आज पूजा-उजा करे हन, दामाद खोजे ला लागहि…”

Update: 2021-09-06 04:11 GMT

रायपुर 6 सितंबर 2021। “ऐखर बर भी एकाद झन खोजव भई, शंकर भगवान के आज पूजा-उजा करे हन, दामाद खोजे ला लागहि…” तीजा तिहार के कार्यक्रम के दौरान आज सीएम हाउस में हंसी ठहाकों का भी खूब दौर चला। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसडोल विधायक शकुंतला साहू की शादी को लेकर चुटकी ली, लोग खिलखिलाकर हंस पड़े ।

Full View

दरअसल हुआ यूं कि सीएम हाउस में तीजा-पोला तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री मौजूद विधायक व नेताओं का हांस्य-परिहास के साथ परिचय दे रहे थे, उसी दौरान मुख्यमंत्री की नजर मंच पर ही पीछे की सीट पर बैठी विधायक शकुंतला साहू पर पड़ी.। फिर क्या था, मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए प्रदेश के इकलौती कुंवारी विधायक शकुंतला साहू की शादी की चर्चा छेड़ दी।

मुख्यमंत्री ने कहा…

“एक झन नोनी हे, जेन अलका लांबा ले भी लंबा हे, शकुंतला.. ऐखर बर भी एकाद झन खोजव भई, शंकर भगवान के आज पूजा-उजा करे हन, दामाद खोजे ला लागहि…”

सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंसने लगे, वहीं विधायक शकुंतला साहू शादी की बात पर झेंप गयी। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शादी को लेकर शुकंतला साहू पर मुख्यमंत्री ने चुटकी ली हो। महासमुंद में इसी साल 17 जनवरी को साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दौरान भी मुख्यमंत्री ने शकुंतला साहू की शादी का प्रस्ताव रखा था।मुख्यमंत्री ने कहा कि

सभी युवक-युवतियों ने परिचय दे दिया, मैं भी एक परिचय देना चाहता हूं, एक 32 वर्षीय लड़की है, रंग गोरा है, 5 फुट 7 ईंच लंबाई है, पहले जिला पंचायत अध्यक्ष थी, विधायक है, मेरी भी बेटी है, मैं परिचय दे रहा हैं।

 

Tags:    

Similar News