जब हेमा मालिनी को बिकिनी पहनाना चाहते थे सुभाष घई, धर्मेंद्र ने जड़ा था जोरदार का थप्पड़

Update: 2020-03-24 06:43 GMT
जब हेमा मालिनी को बिकिनी पहनाना चाहते थे सुभाष घई, धर्मेंद्र ने जड़ा था जोरदार का थप्पड़
  • whatsapp icon

मुंबई 24 मार्च 2020। 39 साल पहले धर्मेंद्र ने फिल्म क्रोधी के दौरान डायरेक्टर सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी लीड रोल में थीं।

दरअसल, फिल्म के एक सीन में सुभाष ने हेमा मालिनी को बिकिनी पहनने के लिए कहा था। हेमा ने उन्हें पहले बिकिनी पहनने से मना कर दिया। लेकिन फिर जब सुभाष ने उन्हें समझाया तो हेमा बिकिनी पहनने के लिए मान गईं। लेकिन जब ये बात धर्मेंद्र को पता चली तो वह अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए।

धर्मेंद्र गुस्से में सुभाष के पास गए और उन्हें थप्पड़ मारा। धर्मेंद्र का ये बिहेवियर देखकर सभी चौंक गए थे। फिर निर्माता रंजीत ने उनका गुस्सा शांत करवाया। धर्मेंद्र ने सुभाष को वॉर्निंग तक दे दी थी। सुभाष इससे काफी घबरा गए थे कि उन्होंने फिर फिल्म से वो सीन ही डिलीट करा दिया था।

Tags:    

Similar News