बर्बाद कर दी ज़िंदगी'!... रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने तोड़ा मेरा दिल, फूट-फूटकर रोते हुए बताई... देखें वीडियो

Update: 2022-03-16 03:30 GMT

नईदिल्ली 16 मार्च 2022 I  रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में भूचाल आया हुआ है. न सिर्फ दो देशों की जनता इस दर्द को झेल रही है दुनिया में आर्थिक और सामाजिक रूप से इसका नुकसान दिखाई दे रहा है. दुनिया के कई देशों की कंपनियां जहां रूसी प्रोडक्ट को बंद कर रही हैं, वहीं रूस में भी इसी तरह की पाबंदियां लगाई जाने लगी हैं

रूस ने सोमवार को इंस्टाग्राम को देश में लगभग 8 करोड़ यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिया. इंस्टाग्राम पर रूसी इन्फ्लूएंसर्स ने अपने फॉलोअर्स को विदाई संदेश पोस्ट किए और उन्हें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहा. कुछ लोगों ने इस तरह से अपने व्यूज दिए. रूस के इस ऐलान के बाद एक महिला यूजर बेहद ही टूट गई. उसने टेलीग्राम पर रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. ब्यूटी ब्लॉगर ने कहा, 'क्या आप अभी भी सोचते हैं कि मेरे लिए एक इंस्टाग्राम ब्लॉगर सिर्फ इनकम का सोर्स है? यह मेरे लिए एक जिंदगी है. यह आत्मा है. यह वही है जिसके साथ मैं सोती और जागती हूं. लगातार पांच साल से मैं इंस्टाग्राम यूज कर रही हूं. लड़की ने अपने फॉलोअर्स से कहा कि वह इंस्टाग्राम बैन की खबर सुनकर बेहद दुःखी है. हालांकि, ब्लॉगर को सोशल मीडिया पर आलोचना मिली क्योंकि लोगों ने कहा कि वह अपने हमवतन सहित हजारों मृत लोगों के बजाय अपने बारे में चिंतित थी. NEXTA TV ने इन्फ्लूएंसर की निंदा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. ट्वीट में कहा, 'जाहिर है, अभी उसकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि वह रेस्टॉरेंट से खाने की तस्वीरें पोस्ट नहीं कर पाएगी.' यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है. नेटिजन्स ने भी ब्लॉगर के वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए.

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने रूसियों को युद्ध के खिलाफ बोलने के लिए एक मंच भी प्रदान किया है, जिसमें धनी कुलीन वर्ग और उनके परिवार शामिल हैं. पिछले हफ्ते, रूसी सरकार की संचार एजेंसी ने घोषणा की थी कि वह 14 मार्च से रूस में इंस्टाग्राम को ब्लॉक कर देगी. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि रूस में इंस्टाग्राम पर 80 फीसदी से ज्यादा लोग रूस के बाहर से अकाउंट को फॉलो करते हैं. रूस की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जब फेसबुक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर नियमों में बदलाव किया था. मेटा ने अपने बयान में कहा था कि, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का विरोध करते हुए वह हेड स्पीच पॉलिसी में बदलाव कर रहा है. इसके तहत रूस ने अपने यूजर्स को यह अनुमति दे दी कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुतिन के खिलाफ खुल कर बोल सकते हैं. 

Tags:    

Similar News