Naga Sadhu Viral Video: नागा साधु के वेश में गजब की लूटपाट: लात मारकर रोकी कार, भस्म करने की धमकी दी, फिर जो हुआ दंग रह गए लोग, देखिए वीडियो...

Naga Sadhu Viral Video: नागा साधु के वेश में गजब की लूटपाट: लात मारकर रोकी कार, भस्म करने की धमकी दी, फिर जो हुआ दंग रह गए लोग, देखिए वीडियो...

Update: 2025-11-12 09:46 GMT

Naga Sadhu Viral Video: उज्जैन। आज कल दुनियाभर में लूटपाट की क्राइम इतनी बढ़ गई है कि लोग दहला से गए है, कभी ट्रेन में, कभी सड़क में तो कभी चलती कार या बाइक में, लेकिन कई बार तो ऐसा हो जाता है कि लूटने आए आरोपी की वजह से लोगो को अपनी जान हाथ से धोना पड़ जाता है, लेकिन कभी बार ऐसा होता है कि लूट करने के लिए आरोपी ऐसी-ऐसी वेश बनाकर लूटपाट करने आते है जिसका वीडियो देख लोगो की हंसी छूट जाती है, जी हां, अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें नागा साधु के वेश में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. वही ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकरी के मुताबिक, यहां वायरल वीडियो धार्मिक नगरी उज्जैन में मंगलवार दोपहर का बताया जा रह है. दरअसल, इस वीडियो में लात मारकर एक कार को रोक लिया, इस कार में एक मुस्लिम परिवार बैठा हुआ था. कार के रुकने के बाद नागा साधु परिवार के पास पहुंचे और फिर आशीर्वाद देने के बहाने परिवार को डरा-धमकाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पता चला कि वे कोई नागा सुधा नहीं, उनके भेष में आए लुटेरे थे. वही आरोपियों ने उन्हें “भस्म कर देने” की धमकी भी दी और एक सिल्वर अर्टिगा कार में फरार हो गए. यहां देखिए वीडियो... 

बता दें कि, फरियादी मंसूर अली पटेल, निवासी ग्राम कालियादेही ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि सात अज्ञात लोग जिनमें चार साधु वेशधारी थे, उन्होंने निमनवासा मोड़ पर उनकी कार रोककर 1 लाख रुपये की दो सोने की अंगूठियां और 5000 रुपये नगद लूट लिए. वही सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. थाना नरवर पुलिस ने पालखंदा चेकिंग पॉइंट पर संदिग्ध कार को रोका और दिल्ली-हरियाणा निवासी सात बदमाशों को पकड़ लिया. उज्जैन पुलिस ने घटना के 30 मिनट के अंदर ही पूरी गैंग को धर दबोचा. वही पूछताछ में आरोपियों ने उज्जैन, घटिया, देवास और शाजापुर में भी इसी तरह की वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस ने गिरोह के आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस हर समय तत्पर है. 

Tags:    

Similar News