MLA-PWD Viral Video: नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, और जूते से मारूंगा: विधायक ने PWD अधिकारी को सरेआम दी धमकी और गली, देखें वायरल वीडियो...
MLA-PWD Viral Video: नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, और जूते से मारूंगा: विधायक ने PWD अधिकारी को सरेआम दी धमकी और गली, देखें वायरल वीडियो...
MLA-PWD Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एनडीए पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक ने एक पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को सरेआम “नंगा करके चौराहे पर घुमाने” और “जूते से मारने” की धमकी और गली दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है. वहां एक कमरे में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (EE) कमल किशोर, कुछ कर्मचारी और PWD ठेकेदार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौबे बैठे हुए थे. इसी दौरान विधायक विनय वर्मा अपने समर्थकों के साथ अचानक वहां पहुंच गए. अंदर जाते ही उन्होंने इंजीनियरों को फटकार लगाना शुरू कर दिया. विनय वर्मा ने गुस्से में कहा कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, क्षेत्र के विकास कार्यों में लापरवाही बरतते हैं और जनता को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने इंजीनियरों को धमकाते हुए कहा कि "नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, पूरा प्रदेश देखेगा" और जूते से मारूंगा." नीचें देखिए वीडियो...
विधायक आगे अधिकारी पर भड़कते हुआ कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने और PWD रेस्ट हाउस को दलाली का अड्डा बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. वही ठेकेदार ने की सफाई, विधायक ने दी चेतावनी कमरे में मौजूद एक ठेकेदार ने अधिकारी का बचाव करते हुए कहा कि “कमल किशोर मेरे दोस्त हैं.” लेकिन विधायक और भड़क उठे. उन्होंने कहा कि अधिकारी उन्हीं लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने पहले उनके खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे लगाए थे. विनय वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'मैं दूसरे टाइप का विधायक हूं, मुझे मुकदमे की कोई परवाह नहीं. उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिया कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी सभी परियोजनाओं का पूरा ब्यौरा दें और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न दोहराएं. नीचे देखिए 9:42 मिनट का पूरा वीडियो...
'नंगा करके घुमाऊंगा, जूते से मारूंगा'
— Priya singh (@priyarajputlive) November 12, 2025
ये यूपी के सिद्धार्थनगर से अपना दल के विधायक विनय वर्मा है , जो एक अधिशासी अभियंता पर भड़के हुए हैं.
विधायक जी का गुस्सा इतना हाई कि वो PWD के इंजीनियरों को नंगा कर चौराहे में घुमाने और जूते से मारने की बात कह रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल… pic.twitter.com/iTmgLmVAI6
बता दें कि, विधायक विनय वर्मा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि NDA सहयोगी दल के विधायक की यह भाषा लोकतंत्र के अपमान के समान है. हालांकि अब तक विधायक या पार्टी की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.