Jaipur Student Suicide Video: मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा कूदी, हुई मौत, सामने आया घटना का CCTV फुटेज...
Jaipur Student Suicide Video: मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा कूदी, हुई मौत, सामने आया घटना का CCTV फुटेज...
Jaipur Student Suicide Video: जयपुर। एक नमी स्कूल से दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है. बीते शनिवार को 4वीं कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा की स्कूल की बिल्डिंग के चौथे मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. वही हादसा होने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से सबूत मिटाने के प्रयास किए गए, ऐसे में यह मामला और भी गंभीर हो गया.
जानकारी के अनुसार, यहां घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में बीते शनिवार दोपहर डेढ बजे की बताई जा रही है, 4वीं कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय मृतक छात्रा का नाम अमायरा है. जब बालिका ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई तो वह दीवार से टकराते हुए नीचे झाड़ियों में आकर गिरी. बालिका की चीख सुनकर स्कूल के स्टाफ और छात्र छात्राएं दौड़कर मौके पर पहुंचे. लहुलुहान बालिका को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. बाद में स्कूल प्रशासन द्वारा बालिका के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.जिस जगह पर हादसा हुआ. उस स्थान को स्कूल प्रशासन ने साफ करवा दिया. यानी जहां खून बिखरा हुआ था, उस स्थान को धुलवा दिया गया. इस तरह की हरकत करना कानूनन गलत है. स्कूल प्रशासन की ओर से सबूत मिटाए जाने से यह मामला और भी गंभीर हो गया. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल प्रशासन ने हादसे के बाद सबूत मिटाने के प्रयास क्यों किए. हादसे के बाद मानसरोवर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. नीचे देखिए CCTV फुटेज...
जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल ने जो CCTV फुटेज जारी की हैँ
— Dr. Vipin Yadav (@VipinINC) November 2, 2025
साफ तौर पर क्रॉप की गई दिखती हैँ I
इस मामले में गहन जांच की जरुरत हैँ I pic.twitter.com/exZNCAtuGh
बता दें कि, मृतक बालिका अमायरा अपने माता पिता की इकलौती बच्ची है. हादसे के बाद मां शिबानी देव और पिता विजय देव का रो रोकर बुरा हाल हो गया. अस्पताल में मां लगातार होते हुए अपनी बच्ची को गोद में देने की गुहार लगाती रही. अमायरा का परिवार मूल रूप से सीकर जिले के गोहाना के रहने वाले हैं. पिता विजय सिंह एलआईसी में अधिकारी हैं जबकि मां शिबानी बैंक ऑफ बड़ौदा की मालवीय नगर ब्रांच मं चीफ मैनेजर हैं. पहले पूरा परिवार मुरलीपुरा स्कीम में रहता था और कुछ समय पहले मानसरोवर स्थित द्वारका अपार्टमेंट में एक किराए के फ्लैट में रहने लगे.
जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा मायरा की मौत की खबर ने हर संवेदनशील दिल को झकझोर दिया है।
— Nirmal Choudhary (@NirmlChoudhary) November 1, 2025
जहाँ से सपनों की उड़ान भरनी थी, वहीं एक मासूम ज़िंदगी ने हार मान ली — यह सोचकर रूह कांप उठती है।
उसकी सहपाठियों के अनुसार, टीचर की प्रताड़ना से आहत होकर मायरा ने आत्महत्या की।
अगर यह… pic.twitter.com/yZIEgVQQ0g