Teacher Viral Video: वाह गुरु जी वाह... ‘तेरी बातों में’ के गाने पर मैथ टीचर ने किया ऐसा गजब का डांस, लोग बोले- सर जी, टॉपर आप ही हो!...
Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मैथ टीचर के गजब डांस का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जो अब लगातार धूम मचा रहा है. वही टीचर का कमाल मूव्स देख इंटरनेट यूजर्स दीवाने हो गए है.
Teacher Viral Video: दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी ढेरों वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचकर खूब वाहवाही बटोरते हैं. ऐसा ही एक मैथ टीचर के गजब डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अब इंटरनेट पर धूम भी मचा रहा है. वही टीचर का कमाल मूव्स देख इंटरनेट यूजर्स दीवाने हो गए है, और इस वीडियो को देख जमकर कमेंट्स भी कर रहे है.
दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली के मैथ टीचर नरेश कौशिक के नाम का शख्स है, जिन्होंने आपने फेयरवेल पार्टी के डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में उन्हें शाहिद कपूर और कृति सेनन के फिल्म के 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' गाने पर धमाकेदार डंस करते देखा जा सकता है, वही टीचर को मस्ती करते हुए और शोर मचाते हुए छात्रों से घिरा हुआ देखा जा सकता है. वह एकदम जोश के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी हिम्मत, टाइमिंग और डांस मूव्स को ओरिजिनल पर्फोर्मेंस से मैच करते हुए देखकर हर कोई ताली बजाने लगा. नीचे देखिए वीडियो...
बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर लोगों ने कमेंट कर टीचर को ‘रॉकस्टार', ‘कूल टीचर' और ‘सबसे एंटरटेनिंग सर' जैसे नामों से नवाज़ा. कई यूज़र्स ने लिखा कि अगर उनके स्कूल में भी ऐसे टीचर होते तो वे कभी क्लास मिस नहीं करते. इस वीडियो ने यह भी दिखा दिया कि टीचर्स की छवि अब सिर्फ ब्लैकबोर्ड तक सीमित नहीं रही, वे हर मंच पर खुद को साबित कर सकते हैं.