Viral Video: महिला पर लोमड़ी ने किया जानलेवा हमला, पहले खूब नोची टांगे... और फिर जो हुआ...

Update: 2022-08-26 10:15 GMT
Viral Video: महिला पर लोमड़ी ने किया जानलेवा हमला, पहले खूब नोची टांगे... और फिर जो हुआ...
  • whatsapp icon

डेस्क I जंगली जानवरों और इंसानों के बीच टकराव आज से नहीं कई वर्षों से हो रहा है। हालांकि कई ऐसे किस्से भी सामने आते हैं जिसमें इंसान और जानवरों के बीच दोस्ती भी हो जाती है। लेकिन शहरों के ज्यादा बढ़ने के कारण जंगल का क्षेत्रफल कम हो रहा है। इसके कारण जंगली जानवर को दिक्कतें होती हैं। वो फिर इंसानों पर अटैक कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला पार्क में खड़ी थी। तभी वहां एक लोमड़ी आ जाती है और वो फिर वहां खड़ी महिला पर अटैक कर देते है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पार्क में आराम से खड़ी होकर मोबाइल पर बात कर रही है, तभी एक लोमड़ी उसके पास आती है, और सबसे पहले महिला के पैरों पर ज़ोरदार हमला कर देती है. वो बार-बार महिला पर हमला करती है और महिला उसे दूर भगाने की कोशिश करती रहती है. लोमड़ी, कूदकर महिला के हाथ पर भी अटैक करती है और बुरी तरह से महिला की उंगलियां जबड़े में दबोचकर लटक जाती है. महिला बार-बार उसे मारती है, दूर भगाती है लेकिन वो लगातार वार करती है. ये देखते ही महिला की मदद करने के लिए हाथ में डंडा लिए एक शख्स लोमड़ी की तरफ भागते हुए आता है. वो डंडे से लोमड़ी को डराता है और फिर लो दूर भाग जाती है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नीचे देखिए वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News