VIRAL VIDEO: पटरी पार कर रही थीं दो बुजुर्ग महिलाएं, तभी आ गई तेज रफ्तार ट्रेन...और फिर...

NPG News

Update: 2022-12-22 11:04 GMT

नई दिल्ली I  सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। आपने आसपास ऐसे कई लोग देखे होंगे जो नियमों का पालन नहीं करते होंगे। भले ही ये सुरक्षा नियम उनकी भलाई के लिए बनाए गए हों। ऐसे लोगों को शॉर्टकट लेने की आदत पड़ जाती है। लेकिन कभी-कभी कुछ नियमों को तोड़ना आपकी जान पर भी भारी पड़ सकता है। ऐसा ही एक रेलवे स्टेशन पर दो बुजुर्ग महिलाएं एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ जाने के लिए पटरी को पार कर रही थी। तभी अचानक तेजी से एक ट्रेन उनकी तरफ आती दिखाई दी है। यह घटना प्लेटफॉर्म पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस वीडियो को रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर शेयर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां घटना मध्यप्रदेश के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां दो महिलाएं पटरी पार करती नजर आ रही हैं। एक को सिर पर बोझ लिए हुए देखा जा सकता है, और एक अन्य महिला बैग के साथ प्लेटफॉर्म की ओर भागती हुई दिख रही हैं। कुछ सेकंड बाद, एक ट्रेन स्टेशन के पास आती दिखाई देती है और पुलिसकर्मी दौड़कर महिला को पकड़ लेता है और खींचकर प्लेटफॉर्म पर ले जाता है। रेल मंत्रालय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, "सुरक्षा ही सर्वोपरि! मध्य प्रदेश के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर सतर्क आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने पटरी पार कर रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई।" वीडियो को 20 दिसंबर को पोस्ट किया गया था और अब तक इसे ट्विटर पर 52,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और कई लाइक और कमेंट्स मिल चुके हैं।

Tags:    

Similar News