Viral Video: नेताजी बने नाई, चुनाव जीतने के लिए वोटरों की बनाने लगे हजामत, सामने आया ये मजेदार वीडियो...

Viral Video: नेताजी बने नाई, चुनाव जीतने के लिए वोटरों की बनाने लगे हजामत, सामने आया ये मजेदार वीडियो...

Update: 2024-04-05 11:51 GMT

Viral Video: तमिलनाडु। चुनाव आते ही उम्मीदवार जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडों को अपनाते हैं। कोई लोकलुभानव वादे करता है तो कई जनता का वोट पाने के लिए एक दिन का नाई बनने के लिए तैयार है। जी हां! आपने सही सुना। तमिलनाडु के रामेश्वरम में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 

दरअसल, हाल ही में सामने आए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि तमिलनाडु के रामेश्वरम के निर्दलीय उम्मीदवार परीराजन ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दिन के लिए नाई बने हैं। इस वीडियो में परीराजन एक आदमी की दाढ़ी बनाते नजर आ रहे हैं। आदमी के चेहरे पर फोम लगा हुआ नजर आ रहा है और परीराजन उस्तरा के जरिए उसकी शेविंग कर रहे हैं। शेविंग करने करने बाद परीराजन हाथ जोड़कर अपने लिए वोट डालने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं। देखिए वीडियो...

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, "यह चुनाव के समय जनता का सच्चा सेवक बनने का प्रयास कर रहे हैं किंतु जीतने के बाद नजर भी नहीं आएंगे और अपने आप को शहंशाह समझने लगेंगे।" दूसरे यूजर ने लिखा, "यह लोग चुनाव तक सब कुछ करेंगे, चुनाव के बाद हम आपके हैं कौन?"

Tags:    

Similar News