Viral Video: बारिश में मटकना पड़ा महंगा, धड़ाम से गिरी लड़की को देख लोगों बोले- "और दीदी आ गया स्वाद..!"

Update: 2022-09-20 14:44 GMT
Viral Video: बारिश में मटकना पड़ा महंगा, धड़ाम से गिरी लड़की को देख लोगों बोले- "और दीदी आ गया स्वाद..!"

बारिश धड़ाम से गिरी लड़की, NPG NEWS

  • whatsapp icon

डेस्क I  सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो निगाह ऐसे वीडियो पर जरूर जाती होगी जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी ऐसे वीडियो देखकर पूरा दिन हंसी नहीं रुकती है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सोच-सोचकर हंसेंगे. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है, जो पार्क में बारिश का पानी देखकर मस्ती करने पहुंच गई. मगर अगले सेकंड बेचारी के साथ जो कुछ हुआ अंदर तक हिल गई.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क किनारे पानी भरा हुआ है. इस बीच बारिश का मजा लेते हुए एक लड़की वहां उछल-कूद करने लगती है. इस बीच अगले ही पल लड़की के साथ जो हुआ, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. वीडियो को देखने के बाद आप हैरान भी होंगे और हंस-हंस के लोटपोट भी. वीडियो में आप देखेंगे कि पार्क में बारिश का पानी भरा हुआ है, जहां एक लड़की मस्त होकर मौसम का आनंद लेते हुए नाचने लगती है, तभी उसका पैर ऐसी जगह पड़ जाता है, जहां काफी ज्यादा पानी भरा होता है. इसके बाद उस जगह पैर रखते ही वह धड़ाम से नीचे गिर जाती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद सीख ले भी रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'और दीदी आ गया स्वाद..!' दूसरे ने लिखा, 'इसलिए बड़े-बुजुर्ग बारिश में भीगने के लिए मना करते थे.' देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News