Viral Video: फूफा अभी जिंदा है! मृत बताकर काट दी पेंशन तो 102 साल के बुजुर्ग ने बैंड बाजे के साथ निकाला जुलूस, लिखा- थारा फूफा अभी...
NPG ब्यूरो। सरकारी योजनाओं में किस तरह की गफलत होती है, जिसका लोगों को खामियाजा उठाना पड़ता है, ऐसे ढेरों उदाहरण आपने देखें होंगे। ऐसा ही एक अजब गजब मसला देखने को मिला रोहतक में। 102 साल के दुलीचंद को मृत बताकर उसकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई। बुजुर्ग ने कलेक्टर के ऑफिस में अर्जी दी, लेकिन सरकारी सिस्टम को तो आप जानते ही हैं। जिंदा व्यक्ति ने खुद आकर बताया कि उन्हें मृत बताकर पेंशन बंद कर दी गई है, फिर भी 6 माह तक घुमाते रहे। आखिरकार दुलीचंद ने सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का अनूठा तरीका निकाला। दुलीचंद ने बाजे गाजे के साथ घोड़ा बग्घी में बारात निकाली और पोस्टर लगाया, 'थारा फूफा अभी जिंदा है'...। यह वीडियो तेजी से वायरल हुई और जब शासन प्रशासन की फजीहत शुरू हुई, तब पेंशन देने का आदेश जारी किया गया। देखिए वीडियो...
थारा फूफा अभी जिंदा है😇
— Raman Dhaka (@RamanDhaka) September 9, 2022
हरियाणा सरकार ने 102 साल के बुजुर्ग को मृत घोषित कर वृद्धावस्था पेंशन रोक ली जिसके खिलाफ बुजुर्ग दुलीचंद बैंड बाजे के साथ दूल्हा बनकर डीसी ऑफिस बरात लेकर पहुंचे। pic.twitter.com/LMmfhIQP6f