Viral Video: फॉर्च्यूनर की छत पर खड़ा होकर "रणभूमि" में पहुंचा रावण, पानी में हुआ महायुद्ध...देखें

Update: 2022-10-06 07:33 GMT
Viral Video: फॉर्च्यूनर की छत पर खड़ा होकर "रणभूमि" में पहुंचा रावण, पानी में हुआ महायुद्ध...देखें
  • whatsapp icon

डेस्क I सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में रामलीला ग्राउंड में पानी भर गया जिसकी वजह से एकदम नए अंदाज में राम और रावण युद्ध देखने को मिला। यहां रावण को फॉर्च्यूनर की बोनट की छत पर बैठाकर रामलीला मैदान में पहुंचा। रामलीला मैदान में भरे पानी में राम और रावण के बीच युद्ध देखने को मिला।

दरअसल, बारिश की वजह पंतनगर मुहल्ले की रामलीला को देखने के लिए लोग बेहद कम थे। तेज म्यूजिक के साथ डांस करते हुआ फॉर्च्यूनर की छत पर खड़ा होकर रावण रामलीला मैदान में पहुंचा। उसके एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ में तलवार है. राम और रावण के बीच युद्ध रामलीला मैदान में भरे पानी में हुआ और राम ने रावण का वध किया। यह रामलीला हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। यूपी के जिल के करीब 32 स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाना था, लेकिन सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोंडा में रामलीला कमेटी के लापरवाही से रामलीला खैरा मैदान में एक फुट से ज्यादा पानी भर गया. जिसे लेकर लोगों में काफी निराशा है। देखिए वीडियो...


Tags:    

Similar News