VIDEO- युवती ने सरेराह युवक की कर दी जमकर पिटाई... फिर थाने में पुलिसकर्मियों के सामने भी धुना...युवक ने कुत्ते को बेहरमी से पीटते हुए उतारा था मौत के घाट
बिलासपुर 31 अक्टूबर 2021। बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के लूथरा गांव में एक युवक ने कुत्ते को पीट पीटकर मार डाला है। अब इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आये है। एक वीडियो में युवक कुत्ते को बेहरमी से मारते हुए दिख रहा है तो दूसरे वीडियो एक युवती कुत्ते को मारने वाले युवक को चांटा लगाते हुए दिख रही है। युवती वीडियो में इतनी ज्यादा आक्रोशित दिख रही है कि, युवक को गन्दी गाली देते हुए सरेराह उसकी पिटाई कर रही है। पुलिस ने इस मामले में सीपत थाने में युवती और उसके साथी सहित आरोपी युवक के खिलाफ तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम लूथरा में बाबा स्वीट्स में काम करने वाले 22 वर्षीय युवक विनोद कश्यप पिता जगरराम ने एक कुत्ते की बुरी तरह से डंडे से पिटाई कर मौत के घात उतार दिया था। घटना के दौरान इसका एक वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद खुद को एनजीओ संचालिका कहने वाली युवती मौके पर पहुँची और उस युवक को सरेराह गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद थी। युवती के द्वारा मारपीट किये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी विनोद कश्यप को थाने लेकर आई। इस बीच अपराध दर्ज करने के दौरान 4,5 युवक और युवती फिर से थाने के अंदर ही युवक की पिटाई करने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने वाले पुलिसकर्मियों से भी युवक और युवती ने धक्का मुक्की की। युवती की शिकायत पर धारा 429 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इधर जैसे ही युवक के साथ मारपीट की खबर ग्रामीणों को हुई तो भारी संख्या में नाराज ग्रामीण एसपी आफिस पहुँच गए। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि कुत्ता पागल था और कई लोगों समेत कई बच्चों को भी काट चुका था। कुत्ता ग्रामीणों की मुर्गी को भी खा जाता था। इसलिए होटल में काम करने वाले कर्मचारी विनोद कश्यप ने कुत्ते को मारा था। ग्रामीणों का कहना था कि बिलासपुर से आई युवती ने सरेराह युवक से गाली गलौच कर मारपीट की है। साथ ही पुलिस ने भी युवक्ति की शिकायत पर एकपक्षीय एफआईआर की, जबकि युवक के साथ थाने में भी पुलिसकर्मियों के सामने ही युवती और उसके साथी ने युवक के साथ मारपीट की। ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी दीपक झा ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश सीपत पुलिस को दिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने युवती और उसके साथियों के खिलाफ थाने में पुलिस के कार्यो में बाधा धारा 186 व बलवा की धारा 147 के तहत अपराध दर्ज किया है. साथ ही युवती और उसके साथियों द्वारा युवक की पिटाई मामले में अलग से धारा 323,294,506 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।