VIDEO: टोल गेट से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, चार की मौत; चार घायल...

Update: 2022-07-24 01:30 GMT

कर्नाटक I  यह दिल दहला देने वाली घटना कर्नाटक की है। बिंदूर के पास एक टोल गेट पर तेज रफ्तार एंबुलेंस टकराई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। वीडियो में आप देख रहे हैं कि तेज रफ्तार एंबुलेंस को देखकर टोल के कर्मचारियों ने बेरिकेड हटाया और फाटक खोल दिया, लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर के कंट्रोल में नहीं थी। अनियंत्रित होकर एंबुलेंस टोल के काउंटर में टकराई और एंबुलेंस में सवार के लोगों के साथ-साथ टोल के कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। देखिए वीडियो...

दरअसल, बुधवार को टोल प्लाजा में जोरदार टक्कर हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस कुंडापुर के शिरूर में टोल बूथ पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। एंबुलेंस के टोल प्लाजा पर टकराने के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में मौत हुई है। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण टोल के पास पहुंचने पर एंबुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और टकरा गई। वहीं पुलिस ने इस हादसे को लेकर कहा है कि हमें नहीं पता कि ड्राइवर अभी कहां है या मरीज जीवित है या मर गया है। हम सत्यापन कर रहे हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और उडुपी एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस निजी अस्पताल की थी और सीसीटीवी फुटेज को देखने पर साफ तौर पर पता चलता है कि एंबुलेंस की अत्यधिक स्पीड को देखकर टोलकर्मी पहले ही लगी बैरिकेंटिंग को हटा रहे थे। लेकिन उन्हें इतना भी मौका नहीं मिला कि वो वहां से भाग पाते।

Tags:    

Similar News