VIDEO: स्कूल टीचर को आया गुस्सा, छात्रों के iPhones को जलती आग में फेंक दिया... जानिए क्या है वजह

Update: 2022-02-25 03:30 GMT
VIDEO: स्कूल टीचर को आया गुस्सा, छात्रों के iPhones को जलती आग में फेंक दिया... जानिए क्या है वजह
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 25 फरवरी 2022 I  स्कूलों में बच्चों की भलाई के लिए काफी कड़े नियम बनाए जाते हैं. ये उनके अच्छे के लिए ही होता है. खासकर बोर्डिंग स्कूलों (Boarding School Video) में तो बच्चों पर काफी सख्ती बरती जाती है.बोर्डिंग बोर्डिंग स्कूलों में बच्चों को मोबाइल लाना मना होता है. लेकिन इसके बाद भी कई बच्चे छिपाकर मोबाइल ले आते हैं. कुछ स्कूलों में पकड़े जाने पर टीचर ये फोन सीज कर उनके पेरेंट्स को दे देते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद सभी हैरान हैं.

दरअसल इंडोनेशिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, वायरल हो रहे वीडियो में स्कूली शिक्षकों को छात्रों से उनके मोबाइल जब्त करने के बाद उसे आग की बैरल में फेंकते हुए देखा जा सकता है. स्मार्टफोन को इस तरह से आग में फेंकना सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है. वीडियो में एक टीचर को स्मार्टफोन को आग के बैरल में फेंकते हुए देखा जा सकता है, वहीं छात्र अपनी टीचर को दूर से ऐसा करते देख सिर्फ चुपचाप खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कुछ छात्रों को टीचर के सामने गिड़गिड़ाते और अपने मोबाइल को बख्श देने की अपील करते देखा जा सकता है. लेकिन देखा जा सकता है कि छात्रों की अपील भी व्यर्थ ही जाती है. फिलहाल इंडोनेशियाई वेबसाइट सुरा डॉट कॉम के अनुसार वीडियो कहां या विशेष रूप से कब रिकॉर्ड किया गया. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 लाख 76 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख आग बबूला हुए यूजर्स का कहना है कि जो चीज हमारी नहीं है उसे नष्ट करने का अधिकार हमारे पास नहीं होता है. कुछ का कहना है कि टीचर मोबाइल को जब्त कर सकते थे और कुछ एक हफ्ते बाद छात्रों को फोन वापस कर सकते थे

Tags:    

Similar News