VIDEO- ओह्ह माई गॉड: मौत को मात देने वाला वीडियो... आईपीएस ने लिखा- Life is sooo unpredictable!

Update: 2022-07-09 05:30 GMT

NPG डेस्क। जीवन अनिश्चितताओं से भरा है। कब क्या होगा कोई नहीं जानता। अब इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स को देखिए... सड़क के किनारे एक दरवाजे के पास हाथ में हेलमेट फंसाकर कुछ कागजों को अलट-पलट रहे इस व्यक्ति को यह नहीं पता था कि पीछे एक दैत्याकार ट्रक अचानक उसकी तरफ आ जाएगा। वीडियो के अंत में पता चलता है कि जीवन कितना अप्रत्याशित है। देखकर मुंह से निकला न... ओह्ह माई गॉड...।

दरअसल, वायरल हो रह वीडियो में एक शख्स किसी घर के बार खड़ा होकर अपने कागजात देख रहा होता है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी घर में कुछ डिलीवर करने के लिए आया है. तभी पीछे सड़क पर एक बड़ा ट्रक जा रहा होता है, लेकिन पेड़ की टहनी से ट्रक का पिछला हिस्सा फंस जाता है और ट्रक का अगला हिस्सा कुछ फीट के हवा में चला जाता है. इस घटना में वह शख्स बाल-बाल बच गया और उसे खरोंच तक नहीं आई. थोड़ी सी चूक से उस शख्स की जान जा सकती थी, लेकिन अच्छी किस्मत की वजह से उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जैसे ही लोगों ने इस वीडियो को देखा लोगों के होश उड़ गए. आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है और 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. देखिए खौफनाक वीडियो...

Tags:    

Similar News