वीडियो शादी पार्टी में बंदर... शादी की पार्टी में जब एक बंदर घुस आया तो देखें क्या हुई मेहमानों की हालत, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल; लोग ले रहे मजे

Update: 2022-05-31 09:03 GMT
वीडियो शादी पार्टी में बंदर... शादी की पार्टी में जब एक बंदर घुस आया तो देखें क्या हुई मेहमानों की हालत, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल; लोग ले रहे मजे
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 31 मई 2022 I शादी-ब्याह में मेहमान जुटे हों और बंदर आ जाए तो सोचें क्या स्थिति होगी। सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक बंदर पार्टी में उछल-कूद मचा रहा है। बंदर को देखकर लोग हड़बड़ा गए। बंदर उछलकर कभी फूड स्टॉल पर चढ़ जा रहा था तो कभी मेहमान के बीच टेबल पर उछलकर बैठ जा रहा था। कुछ देर के लिए तो मेहमानों में भगदड़ की स्थिति रही, लेकिन बाद में पता चला कि यह बंदर नहीं, बल्कि मेहमानों के मनोरंजन के लिए एक व्यक्ति बंदर की ड्रेस पहनकर उछलकूद मचा रहा है। इसके बाद तो मेहमान भी मजे लेने लगे।

Full View

Tags:    

Similar News