VIDEO-महिला डांसरों के साथ डांस करने स्टेज पर पहुंचा युवक, फिर लड़की ने गोद में उठाकर किया ऐसा हाल...खड़ा होना भी हुआ मुश्किल...

Update: 2022-11-08 16:35 GMT
VIDEO-महिला डांसरों के साथ डांस करने स्टेज पर पहुंचा युवक, फिर लड़की ने गोद में उठाकर किया ऐसा हाल...खड़ा होना भी हुआ मुश्किल...
  • whatsapp icon

 डेस्क I सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स स्टेज पर डांस कर रहा होता है. अगले ही पल महिला डांसर उसे उठा लेती है. और ऐसा डांस करती है कि शख्स को चक्कर ही आ जाए.

दरसअल,  उत्तर प्रदेश के गांव देहात में अक्सर डांसरों को बुलाकर मनोरंजन के लिए डांस कराया जाता है। कई बार देखा गया है कि ग्रामीण भी स्टेज पर चढ़कर डांसरों के साथ डांस करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिला। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तर स्टेज पर डांसरों के बीच एक लड़का पहुंच जाता है और डांस शुरू कर देता है। तभी एक डांसर उसे गोद में उठा लेती है और तेज-तेज घूमना शुरू कर देती है। वो इतने चक्कर लगाती है जिससे लड़के की हालत खराब हो जाती है। फ्रेम में आप आगे देखेंगे कि लड़के को छुड़ाने के लिए कुछ लोग स्टेज पर आ जाते हैं तब जाकर वो उसे छोड़ती है। मालूम होता है कि लड़के की हालत काफी खराब हो जाती है। वीडियो देख कई बार हंसी भी आएगी और कई बार आप चौंक भी जाएंगे। इसे  ट्विटर पर शेयर किया गया है। देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News