VIDEO-डॉक्टर बना हैवान: कुत्ते को कार से बांधकर 5 किमी तक घसीटा, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ हुआ केस दर्ज...

Update: 2022-09-19 14:30 GMT

कुत्ते को कार से बांधकर घसीटा

डेस्क I  सोशल मीडिया पर कार से बांधकर कुत्ते को दौड़ाने या कहिए घसीटने का वीडियो वायरल हुआ। बेजुबान के साथ इस तरह की निर्दयतापूर्ण हरकत देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जानवर कौन है?' 1:30 सेकेंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी सफेद रंग की अपनी चमचमाती कार से कुत्ते को बांधे हुए सड़क पर रफ्तार से चला जा रहा है। रस्सी कुत्ते के गले में इस तरह से बंधी होती है कि वह सड़क पर लहराते हुए दिखता है।

दरअस्ल, राजस्थान के जोधपुर जिले के एक शर्मनाक क्रूरता समाने आया है, ये घटना रविवार की बताई जा रही है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक कार चालक ने रस्सी से कुत्ते को बांधा और फिर कार चलाते हुए कुत्ते को करीब 5 किमी तक घसीटा। इससे कुत्ता लहूलुहान हो गया। कुत्ते को वाहन के एक तरफ से दूसरी तरफ खतरनाक तरीके से घूमा रहा था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। सड़क पर गुजर रहे लोगों ने कार चालक का ये क्रूरता देख हैरान रह गए। इस वीडियो को कार के पीछे आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने शूट किया। साथ ही इस व्यक्ति ने कार को रोककर कुत्ते की मदद भी की, वहीं स्थानीय लोग वाहन के चारों ओर इकट्ठा भी हुए और कुत्ते के गले से रस्सी को निकाला। इतना ही नहीं एनजीओ को भी सूचित किया। कुत्ते को अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद मेनका गांधी ने शास्त्रीनगर थाने के एसएचओ जोगेंद्र सिंह को कॉल किया, तब एंबुलेंस को जाने दिया गया। संस्था की ओर से आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कार चालक का नाम डॉक्टर रजनीश गलवा है। बताया जा रहा है कि, यह एक आवारा कुत्ता है। जो उनके घर के पास रहता था और वह इसे हटाने की कोशिश कर रहा था। देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News