VIDEO-दे दनादन: कोर्ट के बाहर दो महिला वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, बाल नोचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़...
डेस्क I सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की कोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें महिला वकील एक – दूसरे से मारपीट कर रही हैं. इस बीच कुछ लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह दोनों लड़ाई रोकने का नाम नहीं ले रही. वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल, यह घटना कासगंज के जिला न्यायालय की है. मारपीट का यह वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो कासगंज जिला सत्र न्यायालय के फैमिली कोर्ट के बाहर का है. बताया जा रहा है कि यहां दो महिला अधिवक्ता अपने मुवक्किल की पैरवी करने को लेकर आपस में भिड़ गईं और जमकर एक दूसरे की पिटाई करने लगीं. वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया. आपस में मारपीट करने वाली अधिवक्ता कासगंज की योग्यता सक्सेना है जबकि दूसरी अधिवक्ता अलीगढ़ की सुनीता कौशिक हैं. यह दोनों अधिवक्ता कासगंज की पारुल सक्सेना और चंदौसी के राहुल की पैरवी करने के लिए आई थीं. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों महिला वकीलों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया फिर जमकर मारपीट होनी लगी. वहां खड़े किसी अधिवक्ता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल वकील योगिता की तहरीर पर पुलिस ने अलीगढ़ की महिला वकील सुनीता कौशिक और राहुल व उनके सभी साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नीचे देखिए वीडियो...
Out of the court settlement! 🤯
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 28, 2022
pic.twitter.com/ddveKhr4Oo