VIDEO बड़ी खबरः अब आधार नम्बर की तरह जमीनों का यूनिक नम्बर होगा, वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन भी...वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, भू प्रबंधन का ड्राफ्ट तैयार करने में छत्तीसगढ़ के इस आईएएस की भी भूमिका
रायपुर 1 फरवरी 2022। आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भूमि सुधार की दिशा में बडा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की तरह अब हर जमीन का यूनिक नम्बर होगा। उसका नाम होगा यूनिक लैंड पार्सल आईडेंटिफिकेशन नंबर। दूसरा वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन की तहत अब किसी भी जगह से कहीं भी जमीन की रजिस्ट्री की जा सकती है। यानी जमीनों की रजिस्ट्री का यूनिफार्म सिस्टम होगा। तीसरा, भारत सरकार के एनजीडीआरएस नेशनल जेनरिक डक्यूमेंट रजिस्ट्री सिस्टम सभी राज्यों में लागू करना। इससे पूरे देश में रजिस्ट्री का एक सिस्टम हो जाएगा।
भूमि प्रबंधन के संदर्भ में इन अहम सुधारों को जो ऐलान किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ के आईएएस सोनमणि बोरा की अहम भूमिका रही है। 99 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस सोनमणि बोरा भारत सरकार में डेपुटेशन पर हैं। इन तीनों सुधारों का ड्राफ्ट बोरा का काफी योगदान रहा। बोरा ने एनपीजी न्यूज को बताया कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगा। भूमि संसाधन विभाग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सपोर्ट के साथ, डिजिटल रूप से एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन और सूचना प्रणाली का एक यूनिफार्म सिस्टम बनाने का प्रयास कर रहा है। भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण एक महत्वपूर्ण कार्य है। यूएलपीआईएन, एनजीडीआरएस और बहुभाषी भूमि रिकॉर्ड जैसी ये सभी पहल शासन में अधिक पारदर्शिता, पहुंच और जवाबदेही लाने के लिए नागरिकों के लिए बहुपयोगी पहल है।