TTE Viral Video: टीटीई साहब मत मारो, गलती हो गई... गुहार लगाता रहा यात्री फिर भी टीटीई ने लगातार बरसाए थप्पड़, और अब...
TTE Viral Video: टीटीई साहब मत मारो, गलती हो गई... गुहार लगाता रहा यात्री फिर भी टीटीई ने लगातार बरसाए थप्पड़, और अब...
TTE Viral Video: लखनऊ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। कई बार ऊंचे पदों पर बैठे लोग गरीब या फिर किसी आम आमदी पर अपने पद का रौब दिखाते हुए नजर आते हैं। आपने आज तक ऐसे कई उदाहरण सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे। ऐसा ही एक दूसरा वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आप TTE को गुंडागर्दी करते साफ-साफ देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है....
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गोंडा और बाराबंकी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15203 बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस में 18 जनवरी 2024 का है। चेकिंग स्टाफ का नाम डिप्टी सीटीआई श्री प्रकाश मुख्यालय लखनऊ जंक्शन बताया गया है। यात्री एस-6 कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। इस दौरान सीटीआई ने गुस्से में कई थप्पड़ जड़ दिए। यात्री अपनी गलती स्वीकार करते हुए टीटीई से माफी मांगता रहा। नीचें देखिए वीडियो...
वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी इस तरह से पिटाई कर रहा।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 18, 2024
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है?
वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को… pic.twitter.com/Cl5XYxl3GC
यात्री छोड़ने की गुहार भी लगाता रहा, लेकिन टीटीई ने यात्री की एक न सुनी और उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस दौरान किसी ने टीटीई की वीडियो बनाया और भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यात्रियों ने बताया कि टीटीई की गुंडई देखने वाली थी। बगैर किसी वजह से यात्री को पीटने लगे। जबकि यात्री अपनी पीड़ा बताना चाह रहा था। पर, टीटीई ने एक भी नहीं सुनी। गलती की माफी मांगता रहा और टीटीई उसे पीटते रहे।