स्वीमिंग पूल में खुला मौत का दरवाजा, पार्टी कर रहे एक शख्स की मौत...50 फुट नीचे से निकाली गई लाश

Update: 2022-07-25 02:30 GMT

नईदिल्ली I  कहते है कि इंसान की मौत होना उसके हाथ में नहीं होता है वो कभी भी आ सकती है। इंसान इस बात से अंजान होता है कि आने वाले पल उसके साथ क्या होने वाला है? ठीक ऐसे ही इजराइल में रहने वाले एक शख्स को पता नहीं था कि उसकी एक खुशी वाला पल बस अब मातम में बदलने ही वाला है। इजराइल के कर्मी योसेफ में एक इंसान के साथ कुछ ऐसा ही घटना हो गई। जिसकी वजह से उनकीं मौत होगीं। गुरुवार को तेल अवीव से 40 किमी दक्षिण पूर्व में करमी योसेफ शहर में हुई है।

दरअसल, इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने घटना का वीडियो शेयर किया, जिसमें दिख रहा है कि स्वीमिंग पूल की सतह अचानक टूटने लगती है और देखते ही देखते एक गड्ढा बन जाता है। स्वीमिंग पूल का पानी तेजी से गड्ढे को भरने लगता है। पानी के बहाव के कारण एक शख्स सिंकहोल की ओर फिसल जाता है, लेकिन पास खड़ा दूसरा शख्स उसे खींच लेता है। लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति गड्डे के अंदर चला जाता है। बाद में इस शख्स की मौत हो गई। शख्स की मौत के बाद यहां पूल के नीचे छेद के गड्ढे से उसकी लाश को निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पता चला कि शख्स गड्ढे के अंदर बने 15 मीटर लंबे टनल में फंसा था। जब ये घटना हुई तो वहां मौजूद लोगों को समझ में नहीं आया कि ये क्या हो रहा है। देखिए वीडियो... 

जानकारी मुताबिक वहां पर विला में उस वक्त पार्टी चल रही थी और इस पार्टी में करीब 50 लोग शामिल हुए थे। इस दौरान कई लोग विला के स्विमिंग पूल में पार्टी का आनंद ले रहे थे और इसी दौरान ये दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अचानक से स्विमिंग पूल में बड़ा से छेद होने के कारण एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोग घबराकर वहां से बाहर निकलने लगे।

Tags:    

Similar News