पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई: लोगों ने सिपाही पर बरसाए लात घूंसे, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल...
डेस्क I सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जहां कब, क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसी-ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती है, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जमकर पीट दिया. सिपाही का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था. घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने थाने में FIR दर्ज कराया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में कचहरी के पास बने चेतना चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कुछ युवक ने नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने लगे. वो लोग वकील के जैसे कपड़े पहने थे. ट्रैफिक पुलिस ने जब नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करने से रोका, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद राहगीरों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया. फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ट्रैफिक पुलिस को पीटने वाला वकील बताया जा रहा है.मामले में कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, "सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. इसमें दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस घटना में लिप्त सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके." यहां देखें वीडियो...