OMG: मेयर ने मगरमच्‍छ संग की शादी, पार्टी में जुटे हजारों लोग, इस अनोखी शादी में शामिल हुए हजारों लोग

Update: 2022-07-03 04:30 GMT
OMG: मेयर ने मगरमच्‍छ संग की शादी, पार्टी में जुटे हजारों लोग, इस अनोखी शादी में शामिल हुए हजारों लोग
  • whatsapp icon

नईदिल्ली I सोशल मीडिया में आये दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है. अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ से शादी करते हुए दिख रहा है.

दरअसल, मैक्सिको के एक मेयर ने मगरमच्छ को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. पुरानी मान्यताओं और प्रथाओं के अनुसार साल 1789 से मैक्सिको में इस तरह की शादियां होती रही हैं. पर्यावरण, इंसानों और जानवरों के बीच प्यार भरा रिश्ता कायम करने के लिए इस तरह की शादी की जाती है. मगरमच्छ को इस शादी में सुंदर वाइट गाउन में तैयार किया गया. मैक्सिको में रची इस अनोखी शादी में सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर क्‍टर ह्यूगो पत्नी को हाथों में लेकर झूमते दिखे. साथ ही वे पत्नी को किस करते भी नजर आए. इस तरह एक भव्य आयोजन के बीच धूमधाम से मेयर की शादी संपन्न हुई. देखिए यह वीडियो...

Tags:    

Similar News