Oh My God!...अचानक धंसी सड़क, गहरे गड्ढे में समा गई पूरी सब्जी मंडी, भीड़-भाड़ इलाके में मचा हड़कंप...
NPG News
डेस्क I सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया और उसमें भारी दरार आ गई, और देखते ही देखते उस सड़क ने पूरी सब्जी मंडी और कई वाहनों को निगल लिया.
दरअसल, यह घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शुक्रवार सुबह चकनावाड़ी इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि ये सड़क नाले के ऊपर बनाई गई थी. जिस समय ये हादसा हुआ, तब सड़क के ऊपर बाजार लगा हुआ था. बड़ी संख्या में लोग यहां सब्जी खरीदने आते हैं. यहां पर ठेलियों पर लोगों ने सब्जी आदि लगाई हुई थी. अचानक सड़क धंसने से ठेलियों समेत लोग भी गड्ढे में गिर गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल लिया गया. किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. लेकिन सब्जी विक्रेताओं को नुकसान जरूर हुआ है. लोगों में घटना को लेकर आक्रोश के साथ-साथ दहशत भी है.गोशामहल विधायक राजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल का निर्माण 2009 में कांग्रेस के शासन में हुआ था. यह भ्रष्टाचार है, क्योंकि नाला पर पुल के निर्माण में खराब लोहे का इस्तेमाल किया गया है. वहीं शाहीनायथगंज पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई. जिसमें एक व्यक्ति को चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कई फीट लंबी सड़क जमीन में धंस गई है. सड़क के अंदर कई गाड़ियां भी गिर गईं और सड़क के ऊपर लगी सब्जियों की ठेलियां भी जमीन में जमा गईं. सब्जी विक्रेताओं को इसके चलते भारी नुकसान भी हुआ है. वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.जिन्हें पुलिसकर्मी क्रेन की मदद से बाहर निकलवा रहे हैं. यहां देखिए वीडियो...
#WATCH हैदराबाद के गोशामहल इलाके में एक सड़क धंसी। सड़क के नीचे जलभराव होने से सड़क धंसने की वजह बताई जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
पुलिस और GHMC के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/55bbSSCj3p