महिला पुलिसकर्मियों को रील बनाना पड़ा महंगा, SSP ने किया सस्पेंड...देखिए वीडियो...
महिला पुलिसकर्मियों को रील बनाना पड़ा महंगा, SSP ने किया सस्पेंड...देखिए वीडियो...
NPG डेस्क I सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई ऐसे ट्रेंड आते रहते हैं जो लोगों को खूब आकर्षित करते हैं और फिर लोग उसपर रील्स आदि बनाकर खुद को फेमस करने के बारे में सोचने लगते हैं। इन दिनों 'पतली कमरिया मोरी' काफी चर्चा में है और लोग इसपर खूब रील्स बना रहे हैं। यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसके रील्स खूब देखने को मिल रहे हैं। इनमें से कई, तेजी से वायरल हुए हैं। अब इस गाने पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने भी रील बना डाली। जैसे ही उनका वीडियो वायरल होने लगा, उनके ऊपर आफत के बादल मंडराने लगे।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात चार महिला कांस्टेबल को रील बनाना महंगा पड़ गया। ये वीडियो 7 दिसंबर की बताई जा रही है। इन महिला कांस्टेबलों का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने इन सभी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है। रील बनाने के मामले में महिला कांस्टेबल को निलंबित करने के आदेश दिए। उनमें कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश सहनी और संध्या सिंह हैं। वायरल वीडियो में 3 महिला पुलिसकर्मी दिखाई दे रही हैं। तीन परफॉर्मेंस में है तो वहीं एक वीडियो बना रही है। ये पतली कमरिया मोरी…. गाने में परफॉर्म कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई जिसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है। यहां देखिए वीडियो...
'पतली कमरिया मोरी' गाने पर महिला सिपाहियों ने बनाया रील, चारों को लाइन हाजिर किया गया#patlikamariya #Police #Reels pic.twitter.com/pNmRhCKOmJ
— Mohammad Altaf Ali (@MdAltafAli15) December 16, 2022