खौफनाक VIDEO: मैच देखने पहुंचे 50 हजार दर्शक, अचानक गिरा स्टेडियम का छज्जा... दर्जनों लोग घायल...
डेस्क I सोशल मीडिया पर एक फुटबॉल स्टेडियम का वीडियो सामने आया है, यहां वीडियो दिल दहला देने वाला है. इस वीडियो में मैच के दौरान स्टेडियम में सिर्फ 50 हजार लोगों के लिए बैठने की क्षमता थी. लेकिन मैदान पर 77 हजार लोग पहुंच गए. दवाब बढ़ने से स्टेडियम के एक हिस्से का छज्जा गिरने से दर्जनों लोग घायल हो गए.
दरअसल, यह घटना दक्षिण अमेरिकी देश चिली की राजधानी सैंटियागो में कोलो-कोलो स्टेडियम में चल रहा था. स्टेडियम के 33 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए इस मैच का आयोजन किया गया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में फैंस खूशी से झूम रहे थे. तभी स्टेडियम का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. स्टेडियम के समारोह में भाग लेने वाली पिच पर मौजूद कोलो-कोलो के खिलाड़ियों को तुरंत ड्रेसिंग रूम में भेज दिया गया और समारोह रद्द कर दिया गया. बता दें कि 29 साल पहले यानी 1993 में कोलो कोलो और स्पेनिश दिग्गज रियल मैड्रिड के बीच एक दोस्ताना मैच के दौरान इसी स्टेडियम में हादसा हुआ था. देखिए वीडियो...
🚨#BREAKING: A structure at the grandstand part of the Colo-Colo stadium has collapsed in #Chile, while it was full of fans below. pic.twitter.com/WysZzddHrB
— Breaking News 24/7 (@Worldsource24) September 30, 2022
🔴 HACE INSTANTES | Colapsa estructura del Estadio Monumental durante arengazo de Hinchas de Colo Colo. pic.twitter.com/5nKazImtNC
— Alerta News Chile (@AlertaNewsCL) September 30, 2022
Los hinchas de Colo Colo realizaban un 'arengazo', cuando colapsó el techo de una de las tribunas del estadio Monumental.#FútbolChileno 🇨🇱 pic.twitter.com/Y2JOqUSX94
— En Una Baldosa (@enunabaldosa) September 30, 2022