खौफनाक वारदात का VIDEO: महिला ने 3 साल की बच्ची को रेलवे-ट्रैक पर धकेला, और फिर...
NPG News
NPG डेस्क I कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। कई बार यह कहावत चरितार्थ होती हुई भी दिख जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला ने 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेल दिया। घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 दिसंबर को महिला को गिरफ्तार कर लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया खबर के मुताबिक, यह घटना अमेरिका के पोर्टलैंड शहर की है। घटना तीन दिन पहले की है जिसका वीडियो सामने आया है जो दुनियाभर में वायरल हो गया। यह सब तब हुआ जब तीन साल की एक बच्ची अपनी मां के साथ पोर्टलैंड के गेटवे ट्रांजिट सेंटर प्लेटफॉर्म पर जा रही थी। ठीक इसी दौरान पीछे बेंच पर बैठी एक महिला उठती है और उस बच्ची को धक्का दे देती है, इसके बाद बच्ची रेलवे ट्रैक पर ही गिर जाती है। बच्ची के गिरते ही वह आरोपी महिला फिर वहीं जाकर बैठ जाती है जबकि बच्ची की मां को समझ नहीं आता कि क्या हो गया। उसे लगा कि वह अपने आप गिरी है और वह उसे उठाने लगती है। इसके अलावा वहां मौजूद लोग बच्ची को ट्रैक से ऊपर निकालते हैं। गनीमत यह रही कि कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। बच्ची को चोटें लगी हैं और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी महिला को अरेस्ट किया गया है और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है। बताया गया कि उसने बच्ची को धक्का देने की वजह नहीं बताई है। फुटेज के आधार पर 29 दिसंबर को 32 साल की आरोपी ब्रियाना वर्कमैन को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल वो पुलिस कस्टडी में ही है। हालांकि उसने बच्ची को धक्का देने की वजह नहीं बताई है। उससे पूछताछ की जा रही है।
On Dec. 28 at the Gateway Transit Center in Portland, OR, a person shoved a toddler face-first into the train tracks. The suspect was apprehended. Antifa & far-left activists in the city have argued against police patrolling public transport, saying it endangers people. pic.twitter.com/uGBBMIraH1
— The Modern Patriot (@ModernPatriotWi) December 30, 2022