Jija Sali Ka Video: साली ने दूल्हे को किस कर बैठी, सदमे में आई दुल्हन!.. देखें
डेस्क I विवाह में तरह-तरह के पल आते हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। देश के हर कोने में शादियों की अलग रस्में होती हैं। जिस घर में शादी होती है वहां का माहौल अलग ही होता है। कभी जीजा-साली के बीच मस्ती देखने को मिलती है तो कभी देवर-भाई की मस्ती। सोशल मीडिया पर अब जीजा-साली से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। दूल्हा-दुल्हन जयमाला के बाद मैरिज चेयर पर बैठे हुए हैं। तभी दूल्हे की कई सालियां आती हैं और उसे मिठाई खिलाने की रस्म निभाती हैं, लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हो गया जिसे देख सभी हंसने पर मजबूर हो गए।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. उनके आसपास दुल्हन की बहनें इकट्ठी हैं. तभी एक साली अपने जीजा को मिठाई खिलाने लगती है, इतने में पीछे से उस्से धक्का लगता है और वो जीजा जी के ऊपर ही गिरने लगते है. इस बीच साली गलती से जीजा जी को किस कर लेती है और जीजा भी हाथ पकड़कर खींचने लगते हैं. बगल में बैठी दुल्हन गुस्से से उन्हें देखने लगती है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 50 हजार बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये साली तो बहुत ओवरस्मार्ट है. दूसरे ने लिखा- साली जी अब जीजा जी से बचके रहना. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- साली आधी घरवाली. देखिए वीडियो...