सिर फुटव्वल-वीडियो: एक दूसरे पर ईंट से हमला, VIDEO वायरल होने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ की FIR...
बिलासपुर 11 अप्रैल 2022। सीएसईबी की महिला कर्मी पर पड़ोसी महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला कर्मी ने ईंट मार कर पड़ोसी महिला का सर फोड़ दिया। पुलिस दोनो पक्षो पे एफआईआर कायम कर जांच में जुटी है।
बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच सिर फुटव्वल, दोनों के खिलाफ FIR... pic.twitter.com/WeFOsIcYt0
— NPG.News (@newpowergame) April 12, 2022
मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र में फ़ोटो कापी की दुकान चलाने वाले जगदीश राव की पत्नी कुसुम राव सीएसईबी कर्मी है। तोरवा पावर हाउस के पास स्थित उनके घर के पड़ोस में जलाराम मिष्ठान भंडार नाम का होटल है। होटल का संचालन योगेश चावड़ा करते हैं। योगेश चावड़ा ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपनी दुकान के सामने पानी डाल रहे थे तब जगदीश राव व उनकी सीएसईबी कर्मी कुसुम राव उसका वीडियो बना रहे थे। उनके द्वारा मना करने पर दोनों पति पत्नी ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की आवाज सुनकर उनकी पत्नी रूपा चावड़ा ने बीच बचाव किया। इस बीच कुसुम राव ने उनकी पत्नी के सिर में ईंट से हमला कर दिया।
वही जगदीश राव ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपने दुकान के सामने फ्लोरिंग करवाई हुई थी। जिसमे बाजू के होटल वाले योगेश चावड़ा के द्वारा जानबूझकर पानी डाल कर खराब किया जा रहा था। जिसका बतौर सबूत वह और उसकी पत्नी वीडियो बना रहे थे। तभी गाली गलौच करते हुए उनके पड़ोसी योगेश चावड़ा ने अपने परिजनों मयंक चावड़ा,कुणाल चावड़ा,रूपा चावड़ा ने मिल कर उनकी और उनकी पत्नी तथा बड़े भाई प्रभाकर राव पर पत्थरो से हमला कर मारपीट कर दी।