DJ की धुन पर मग्न होना पड़ा भारी, हाइटेंशन तार की चपेट में कांवड़िया की मौत, 3 घायल...
इंदौर I सोशल मीडिया में पर एक हादसा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा. इंदौर जिले के महू में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से कांवड़िए की मौत हो गई. जबकि तीन बुरी तरह से झुलस गए.
दरसअल, यह मामला इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र का है जहा बड़गोण्डा के शिव मंदिर से हर साल की तरह इस बार भी कावड़ यात्री जल चढ़ाने जा रहे थे. जिसमे आयसर गाड़ी पर कुछ कावड़िये खड़े होकर डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. तब ही डांस में मशगूल कावड़िये को पता भी नही चला कि जहां डीजे की गाड़ी रुकी है वही पर ऊपर की तरफ बिजली के तार लगे हुए थे. डीजे की धुन पर डांस कर रहे चार लोग उस तार की चपेट में आ गए. घटना में करंट लगने से चार कावड़िये घायल हो गए. जिसमे से एक कावड़िये की मौके पर ही मौत हो गई. और घायल कावड़ियों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया सभी तीनों कावड़ियों की हालत नाजुक बनी हुई हैं. वही पुलिस ने डीजे की गाड़ी वाले पर लापरवाही का मामला दर्ज कर डीजे की गाड़ी जब्त कर लिया है. देखें वीडियो...
इंदौर में कांवड़ यात्रा में डीजे की धुन पर डांस करने के दौरान कुछ कांवड़िये बिजली की तार के चपेट में आ गये, 1 की मौत हो गई तीन इस दुखद हादसे में बुरी तरह घायल हो गये. pic.twitter.com/zcMopOslRn
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 8, 2022