फ्लाइट के अंदर मचा बवाल: सीट को लेकर दो परिवारों में छिड़ी जंग, गाली-गलौज, मारपीट और जमकर बरसाए लात-घूंसे...देखें वीडियो...
डेस्क I सोशल मीडिया पर फ्लाइट के अंदर की कई वीडियो वायरल होती हैं। जिसमें क्रू मेंबर्स के अनोखे स्टाइल में सर्विस देने के वीडियो से लेकर पायलट के अनाउंसमेंट तक सभी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं। कभी-कभी फ्लाइट में पैसेंजर्स की बुरी हरकतें भी वायरल होती हैं। हैरान कर देने वाले इन वीडियो में किसी न किसी वजह से पैसेंजर को आपस में लड़ते-झगड़ते हुए कैप्चर किया गया है। ब्राजील में जीओएल एयरलाइंस की फ्लाइट का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें कुछ यात्रियों को आपस में मारपीट, बवाल, हंगामें और गाली-गलौज करते हुए देखा गया है।
दरअसल, इस वीडियो में फ्लाइट में विंडो सीट को लेकर दो महिलाओं का समूह आपस में ही भीड़ गया। एक ब्रीजीलियाई न्यूज के अनुसार फ्लाइट के टेकऑफ से पहले ही दो परिवारों में जंग छिड़ गई। विवाद इतना बढ़ गया कि फ्लाइट ने दो घंटे की देरी से उड़ान भरी। एक महिला यात्री अपने विकलांग बच्चे के लिए अपने सहयात्री से सीट बदलने को कहती है। लेकिन सहयात्री ने उसे साफ मना कर दिया। जिसके बाद महिला यात्री नाराज हो गई और सहयात्री के परिवार पर हमला बोल दिया। छोटी सी बात पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया। झगड़े के दौरान हाथापाई और गालीगलौज भी हो रही है। फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने बताया कि दोनों परिवारों की लड़ाई काफी देर तक चली। इस लड़ाई को देखते हुए विमान के पायलट और क्रू मेंबर्स झगड़े को शांत कराने के लिए बीचबचाव करने आएं। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट में शामिल सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। वहीं मीडिया को दिए एक बयान में फ्लाइट के क्रू मेंबर ने बताया "मैं पहले से ही दरवाजे बंद कर रहा था जब मैंने देखा कि सभी एक-दूसरे को थप्पड़ मार रहे हैं। महिलाएं जोर जोर से चिल्ला रही थीं, थप्पड़ मार रही थीं और एक-दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां दे रही थीं। यहां देखिए वीडियो...