फ्लाइट के अंदर जमकर चले मुक्के: शर्ट उतारकर शख्स ने रोते हुए सह यात्री को मारे घूसे, वीडियो वायरल...

Update: 2023-01-10 08:09 GMT
फ्लाइट के अंदर जमकर चले मुक्के: शर्ट उतारकर शख्स ने रोते हुए सह यात्री को मारे घूसे, वीडियो वायरल...
  • whatsapp icon

NPG डेस्क। फ्लाइट के अंदर शर्ट उतारकर एक अन्य यात्री को मुक्के मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यात्री दूसरे यात्री से मारपीट कर रहा है। वहीं फ्लाइट के अन्य यात्री उसे ऐसा करने से रोकते हुए दिखाई दे रहे है। घटना बांग्लादेश के नेशनल एयरलाइन प्लाइट बोइंग 777 की है। वीडियो को ट्विटर के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि ऐसे लोगों को फ्लाइट से बाहर फेंक देना चाहिए। इसके साथ ही इनपर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

बता दें इससे पहले टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने हाल ही में एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में एक शख्स ने नशे में धुत्त होकर साथी महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। वहीँ इससे पहले इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्री और एयरहोस्टेस के बीच बहस का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।

Tags:    

Similar News