मैच के दौरान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को मारा जोरदार 'थप्पड़', वायरल हुआ वीडियो...

Update: 2021-11-20 12:06 GMT

नईदिल्ली 20 नवम्बर 2021. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मुकाबलों की शृंखला में 1-0 से लीड बना ली है. दोनों टीमों के बीच अब 19 और 21 नवंबर को शेष टी20 मैच खेले जाने हैं. जयुपर में मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुकाबले के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को थप्पड़ मार दिया. संयोग से यह पूरा वाकया लाइव टेलीकास्ट भी हुआ. वीडियो फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

यह वीडियो उस वक्त का है, जब टीम इंडिया 165 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. भारतीय टीम के दो बल्लेबाज की इस पर थे और बाकी सभी खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के साथ डगआउट में बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को 'थप्पड़' जड़ दिया. रोहित की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हालांकि वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि रोहित ने हंसी मजाक में ऐसा किया था. अक्सर टीम के खिलाड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें वे एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखते हैं. करीब 1 साल पहले मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें सिराज कुलदीप की गर्दन पकड़े नजर आए. 

मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे. बल्लेबाज ने शॉट मारा तो गेंद उनके हाथ में लगी और उंगली से खून बहने लगा. सिराज ने तुरंत फिजियो बुलाने का इशारा किया और कुछ देर बाद पट्टी बांधकर गेंदबाजी की. आखिरी ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. सिराज की इस हिम्मत की खूब सराहना हो रही है.

Tags:    

Similar News