बच्चा लेकर इलाज के लिए क्लीनिक पहुंची बंदरिया, डॉक्टर ने मरहम लगाया, फिर बिस्तर में आराम कर चली गई... देख हैरान रह गए लोग..

Update: 2022-06-08 14:01 GMT
बच्चा लेकर इलाज के लिए क्लीनिक पहुंची बंदरिया, डॉक्टर ने मरहम लगाया, फिर बिस्तर में आराम कर चली गई... देख हैरान रह गए लोग..
  • whatsapp icon

पटना 8 जून 2022. बिहार में रोहतास के एक निजी क्लिनिक पर एक घायल बंदरिया इलाज कराने पहुंची तो देखने वालों की भीड़ लग गई. बंदरिया के सिर पर चोट लगी थी और वो अपने बच्चे के साथ क्लीनिक आई थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। ये पूरा वाकया डा. एसएम अहमद की निजी क्लीनिक का है। 

दरअसल ये पूरा मामला सासाराम के शाहजमा मोहल्ले का है। यहां डॉ. एसएम अहमद की मेडिको नामक क्लीनिक है। दोपहर के सन्नाटे में एक बंदरिया अपने बच्चे को चिपकाए क्लीनिक में अचानक अंदर पहुंच गई और मरीज वाले टेबल पर बैठ गई। बंदरिया के चेहरे पर चोट लगी थी. शायद किसी ने उसे पत्थर मार दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी. उसका बच्चा भी जख्मी था। डॉक्टर ने जब बच्चे के घाव साफ करने के लिए मलहम-पट्टी निकाली तो बंदरिया उसे एक टक निहारती रही। इलाज के दौरान बंदरिया ने एक पल के लिए भी अपने बच्चे को खुद से अलग नहीं होने दिया। बच्चे के बाद उसने खुद भी अपना इलाज चिकित्सक से कराया। 

इस दौरान क्लीनिक में बंदरिया को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. लोग फोन में वीडियो बनाने लगे। इन सबसे बेपरवाह बंदरिया इलाज के बाद कुछ देर वहीं लेट गई। इसके बाद खुद बच्चे के साथ बाहर निकलकर चली गई। बंदरिया की काफी देर तक स्थानीय लोग तलाश करते रहे, पर उसका कहीं पता नहीं चला। बंदरिया के खुद क्लीनिक पहुंचकर इलाज कराने की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। देखें निचे वीडियो...

डॉक्टर अहमद ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे इलाज के दौरान बंदरिया बिल्कुल शांत रही और इलाज के बाद आराम कर चुपचाप चली गई।

Tags:    

Similar News