खौफनाक: साइकिल से जा रहा था शख्स, तभी अचानक तेंदुए ने किया हमला... देखिए दहला देने वाला वीडियो
नईदिल्ली 16 जून 2022 I सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. इन वीडियोज को देखने के बाद हमें खुशी मिलती है. कई बार तो ऐसा होता है कि हम इन वीडियो को देखते हैं तो पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स रोड पर बड़े ही आराम से साइकिल चलाते हुए आगे बढ़ता है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हैरान रहे जाएगे आप
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो में एक शख्स रोड पर बड़े ही आराम से साइकिल चलाते हुए आगे बढ़ता है, तभी झाड़ी में छिपे हुए तेंदुए उस शख्स पर हमला कर देता है. सिर्फ 2 सेकंड के अंदर ही तेंदुआ वहां से भाग जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स बहुत ही ज्यादा हैरान हो गए हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वन विभाग के अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इस शख्स को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वो बच गया है. देखें वीडियो
That cyclist not able to believe on his luck !! @Independent pic.twitter.com/WVbDCMEpX6
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 15, 2022