सीजी- तेज रफ्तार कार ने बुजूर्ग को मारी जोरदार टक्कर, मेडिकल दुकान से लौट रहीं थी दवाई लेकर, हुई मौत

Update: 2022-07-09 14:37 GMT

जांजगीर 9 जुलाई 2022। जांजगीर जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र में मेडिकल से वापस लौट रही वृद्धा को तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। इलाजक लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। वही दुर्घटना कारित करने वाली कार भी एक खंभे से टकरा गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना चन्द्रपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की है। गांव में रहने वाली वृद्ध महिला टेकमती विश्वकर्मा, अमलडीहा गांव की मेडिकल दुकान गई थी. महिला मेडिकल से आ ही रही थी, तभी रायगढ़ से डभरा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे जा रही महिला को ठोकर मार दी, जिससे कई फीट दूर छिटक गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना का सीसी टीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखने पर दिल दहल जा रहा है. बेकाबू कार ने महिला को जबरदस्त टक्कर मारी और महिला ने दूर छिटक गई. फिर कार भी खम्भे से टकराई है, जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. कार में एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे. रोंगटे खड़े कर देने वाला इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि घटनाकारित कार की रफ्तार किसकदर बेकाबू थी.

घायल महिला को 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया, महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर किया गया. इलाज के दौरान रायगढ़ के अस्पताल में घायल महिला की मृत्यु हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक सेवक राम निवासी कोसमंदा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि घायल महिला की रायगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई है. घटना का सीसी टीवी फुटेज सामने आया है. मामले में जांच की जा रही है.

Tags:    

Similar News